नेवी मुख्यालय में शीर्ष कमांडरों की बैठक, रक्षामंत्री ने की शिरकत

आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नौसेना के मुख्यालय पहुंचे हैं जहाँ राजनाथ सिंह नौसेना कमांडरों से कॉन्फ्रेंस करेंगे। भारतीय नौ सेना के शीर्ष कमांडर बुधवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय सम्मेलन में क्षेत्र के समुद्री ढांचे में हो रहे बदलावों और चीन की सीमा के विवाद पर विचार विमर्श करेंगे।

0
323

भारत लगातार अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने की ओर ध्यान दे रहा है। इसी बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नौसेना के ऑफिस पहुंच चुके हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां पर नौसेना के कमांडरों से चीन विस्तारवादी नीतियों और समुद्री क्षेत्र के ढांचे में हो रहे बदलावों पर चर्चा करेंगे। इस सम्मेलन का मुख्य केंद्र बिंदु नौसेना की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ हिन्द और प्रशांत महासागर क्षेत्र में भारतीय सुरक्षा हितों से जुड़े हुए मामले होंगे।

महासागर क्षेत्र में तेज चीन तेजी से अपनी सैन्य उपस्थिति को मजबूत कर रहा है। नौसेना की ओर से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक नौसेना कमांडरों के सम्मेलन में संयुक्त योजना ढांचे में तालमेल और ऑपरेशनल तैयारी बढ़ाने के उपायों के साथ-साथ कुशलता बढ़ाने के लिए नौसेना कार्य संबंधी मामलों पर चर्चा होगी। नौसेना की ओर से जारी किए गए एक बयान के अनुसार उत्तरी सीमाओं पर हालिया घटनाक्रमों की पृष्ठभूमि और कोरोना महामारी से उत्पन्न अभूतपूर्व चुनौतियों के मद्देनजर यह सम्मेलन बहुत जरूरी माना जा रहा है। हिंद महासागर भारतीय सामरिक हितों के लिहाज से काफी जरूरी है। चीन लगातार इस क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति को बढ़ावा दे रहा है। चीन ने दक्षिण पाकिस्तान में ग्वादर और हॉर्न ऑफ अफ्रीका के जिबूती में बंदरगाहों का निर्माण कर लिया है।

Image Source: Tweeted by @DefenceMinIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here