कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सभी परीक्षाएं टल चुकी हैं। अधिकतर यूनिवर्सिटियों ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोन्नत कर दिया है। अभी हाल ही में एक गैर सरकारी संगठन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर यह मांग की थी कि खाड़ी देशों में रह रहे छात्रों के लिए नीट का ऑनलाइन एग्जाम होना चाहिए या फिर उन देशों के एग्जाम सेंटर होने चाहिए। यह छात्र कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा देने के लिए भारत नहीं आ सकते लेकिन इसके जवाब में केंद्र सरकार ने कहा ऐसा करना संभव नहीं है।
हम आपको बता दें कि नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसे लेकर तमाम स्तरों पर तैयारी भी शुरू हो गई है। इससे पहले यह जानकारी मिली थी कि केरल में कोविड-19 का प्रकोप देखते हुए नीट की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आदेश अनुसार अन्य राज्यों से केरल पहुंचने वाले छात्रों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन रहना होगा। यदि छात्र के साथ कोई और भी पहुंच रहा है तो उस पर भी यह नियम लागू होगा। इसके अलावा क्वारंटाइन किए गए छात्रों के लिए अलग-अलग सेंटर बनाए जाएंगे और अलग-अलग क्लासरूम बनाने की घोषणा की जाएगी।