लगातार भारत में अब भारतीय कंपनी के फोन की डिमांड बढ़ गई है। इसीलिए यह माना जा रहा है कि साउथ कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग अब जल्द ही अपना प्रोडक्शन वियतनाम से भारत शिफ्ट कर सकती है। सैमसंग देश में तीन लाख करोड़ से ज्यादा के प्रोडक्ट बनाने के लिए भविष्य में नीति तैयार कर रही है। दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग अगले 5 वर्षों में भारत में 3.7 लाख करोड रुपए के मोबाइल फोन को उत्पादन करने की योजना बना चुकी है। हम आपको बता दें आई फोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने भी भारत में पहले ही निवेश कर दिया है।
अभी तक भारत के नोएडा में सैमसंग का एक प्लांट लगा हुआ है और यह यूनिट सैमसंग कंपनी की दुनिया में सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कंपनी अब नोएडा में स्थित इस प्लांट में दूसरे देशों के बाजार के लिए भी मोबाइल फोन तैयार कर रही है। यह माना जाता है कि सैमसंग की भारतीय मोबाइल फोन बाजार में 24% की हिस्सेदारी है। 1 अगस्त को आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने बताया था कि करीब 22 कंपनियों ने पीआईएल स्कीम के तहत आवेदन किया है और वे भारत में अपना प्रोडक्शन शुरू करना चाहती हैं।