गृहमंत्री हुए AIIMS में भर्ती, गृहमंत्री को थकान के कारण था शरीर में दर्द

भारत के गृहमंत्री अमितशाह को सोमवार रात 12 बजे दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वे अपने पुराने प्राइवेट वार्ड में हैं। यह बताया जा रहा है कि गृह मंत्री को पिछले तीन-चार दिनों से थकान और चक्कर की शिकायत है। अभी डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है।

0
435

भारत के गृह मंत्री को दोबारा सोमवार की रात को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह को देर रात करीब 2:00 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था क्योंकि उन्हें थकान और चक्कर की शिकायत थी। डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है। कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह को पिछले सप्ताह 14 अगस्त को ही गुरुग्राम की मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी।

इसके बाद डॉक्टर की सलाह के चलते, वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। वहीं कोरोनावायरस संक्रमण को मात देने के बाद शुक्रवार को अपने स्वास्थ्य के बारे में अमित शाह ने ट्वीट कर बताया, “आज मेरी कोरोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद देता हूं! इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी, मेरा और मेरे परिवारों को ढांढस बंधाया। उन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक वे थकान और शरीर में दर्द महसूस कर रहे थे। एम्स के एक मीडिया प्रोटोकॉल विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट आज भी नेगेटिव आई है। वे फिलहाल अस्पताल में रहकर ही देश की व्यवस्था संभाल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here