ZEE 5 के OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज अभय 2 पर यूजर्स का गुस्सा जम के निकल रहा है। दरअसल अभय 2 के एक सीन में शहीद खुदीराम बोस की फोटो क्रिमिनल बोर्ड पर दिखाई दे रही थी, जिसके बाद से ही इसपर विवाद शुरु हो गया था, यूजर्स ने ट्विटर पर शो से जुड़े लोगों और zee 5 को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी थी। उनका कहना है कि इस पूरे सीन को हटा दिया जाए क्योंकि यह एक शहीद का अपमान है। हम आपको बता दे कि खुदीराम बोस ने देश की आजादी में भाग लिया था और 18 साल से कम उम्र में ही उन्हें फांसी दे दी गई थी।
ट्विटर पर कई यूजर्स सीरीज को बाॅयकाट करने की मांग कर रहे हैं और zee5 वालों पर ट्विटर के जरिए हमला बोल रहे हैं, हालांकि zee5 की ओर से ट्वीट किए गए हैं। जिसमें लिखा गया कि एपिसोड जल्द ही मौजूद किया जाएगा… हम इस बात के लिए माफी मांगते हैं।
Zee 5 के तरफ से दूसरे ट्वीट मेें लिखा गया कि शो और प्लेटफार्म का मकसद किसी भी समुदाय और व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था… ऑडियंस की ओर से मिले फीडबैक को याद रखते हुए हमने उस सीन को धुंधला कर दिया है।
The producers, show & the platform, have no intent whatsoever to offend any community or hurt anybody’s sentiments. Keeping in mind the feedback received and with utmost respect to our audience, we have blurred the image (inadvertently) used in one of the scenes of Abhay2.
— ZEE5 (@ZEE5India) August 16, 2020
Ott प्लेटफार्म पर zee 5 ka वेब सीरीज अभय 2 डार्क हॉरर और सस्पेंस वाली सीरीज है। यह अभय सीरीज का दूसरा पार्ट है, जिसमें कुणाल खेमू, राम कपूर, चंकी पांडे और आशा नेगी जैसे सितारे काम कर रहे हैं। अभय 2 के पहले पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया था, जो 2019 में रिलीज हुआ था। यह सीरीज बॉलीवुड की बेहद फेमस डरावनी फ़िल्मों को भी टक्कर देती है, इस सीरीज की कहानी पुलिस बैकग्राउंड को भी दर्शाती है।