फिल्म क्लास ऑफ 83 को लेकर शाहरुख खान को भेजा गया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

बॉबी देओल स्टारर फिल्म क्लास ऑफ 83 को लेकर शाहरुख खान, नेटफ्लिक्स और सैयद हुसैन जैदी को एक नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने भेजा है।

0
1178

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के प्रॉडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेन्मेंट द्वारा निर्मित फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ (Class of 83) को लेकर उन्हें एक नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने उन्हें भेजा है। शाहरुख खान के अलावा नेटफ्लिक्स और सैयद हुसैन जैदी को भी नोटिस भेजा गया है। नोटिस में प्रदीप शर्मा के वकील रिज़वान मर्चेंट ने फिल्म को रिलीज़ करने से पहले उनके क्लाइंट को दिखाने की मांग की है।

यह फिल्म पिछले साल आई एक बुक ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा’ पर आधारित सत्य घटना से प्रेरित है। इस फिल्म में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की बहादुरी को उजागर किया गया है, जिन्होंने अपनी लाइफ में 150 से भी अधिक एनकाउंटर्स किए हैं। वकील रिज़वान मर्चेंट के अनुसार प्रदीप शर्मा को फिल्म से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वह फिर भी एक बार फिल्म देखना चाहते हैं।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा का कहना है कि वह सिर्फ एक बार फिल्म देखकर इस बात की तसल्ली करना चाहते हैं कि कहीं फिल्म में उनकी या फिर उनकी टीम की छवि तोड़-मरोड़कर तो नहीं पेश की गई। साथ ही प्रदीप ने नोटिस में इस बात का ज़िक्र भी किया है कि यदि फिल्म उनकी मर्जी के खिलाफ रिलीज़ की जाएगी तो वह इसे रुकवाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख करेंगे। यह फिल्म 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होनी है। अतुल सबरवाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बॉबी देओल लीड रोल में नज़र आएंगे।

Image Source: Tweeted by @VenkyMysore

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here