सुब्रमण्यम स्वामी ने मुंबई पुलिस को घेरा, पूछे कई तीखे सवाल

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सुब्रमण्यम स्वामी ने महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस को घेरा और कहा कि सुशांत का वफादार नौकर कहाँ गायब है? किसी को नही पता!

0
463

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शुरुआत से ही सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं। स्वामी ने इसके लिए कई बार पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है। सुशांत के लिए जो डिजिटल प्रोटेस्ट का आयोजन हुआ था स्वामी ने उसमें भी भाग लिया था। अब उन्होंने एक बार फिर ट्वीट करके अपनी आवाज उठाई है।

स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके कहा, “सुशांत सिंह राजपूत की हत्या बॉलीवुड, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के लिए वाटर लू और वॉटरगेट है, अपनी सीट बेल्ट बांधे रहें क्योंकि हम लोग उतरने के लिए तैयार हैं। हम हार नहीं मानेंगे जब तक न्याय नहीं मिलता है।”

स्वामी ने इससे पहले भी एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने सुशांत के नौकर के बारे में कहा, “दो एंबुलेंस क्यों थे? उन्हें किसने बुलाया था? अगर इसका जवाब मिलता है तो हमें एक सुराग मिल सकता है कि सुशांत का वफादार नौकर सैमुअल क्यों गायब है। क्या वह जीवित है या मृत है? क्या उसके लिए एक एंबुलेंस का इरादा था?”

सुशांत के केस में स्वामी मुंबई पुलिस को अपने सवालों से काफी बार घेर चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र सरकार सुशांत के केस में सीबीआई जांच के खिलाफ है और कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं आया है। महाराष्ट्र सरकार कई बार कह चुकी है कि सुशांत के केस के लिए मुंबई पुलिस काफी है और किसी की जरूरत नहीं है। सरकार के एक नेता ने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस की तुलना तो स्कॉटलैंड यार्ड से की जाती है और सुशांत के केस के लिए सीबीआई जांच की जरूरत ही नहीं है।

Image Source: Tweeted by @greatandhranews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here