173 सीमावर्ती और तटीय इलाकों में एनसीसी के 1 लाख नए कैडेट्स भर्ती किए जाएंगे। जिसमें एक तिहाई संख्या लड़कियों की होगी। इस प्रोजेक्ट के तहत एक हजार से ज्यादा स्कूल और कॉलेजों को चिन्हित किया जाएगा और सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इस प्लान के तहत 83 एनसीसी यूनिट अपग्रेड की जाएंगी। यह बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी के विस्तार से जुड़े उस प्रस्ताव को मान्यता दे दी है। जिसके तहत सभी 173 बॉर्डर और तटीय इलाकों के युवाओं को बड़े पैमाने पर सीमा सुरक्षा में अहम भागीदारी निभाने का मौका मिलेगा।
15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत युवा शक्ति को बड़े पैमाने पर देश की सेवा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। सेना की सीधी देखरेख में काम करने वाली NCC यूनिट में थल सेना की 53, नौ सेना की 20 और वायु सेना की 10 यूनिट तैनात हैं। भारत सरकार की सुरक्षा योजना को प्रदेश सरकारों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। यह माना जा रहा है कि देश में बहुत सारे युवा ऐसे हैं जो पूरे जीवन भारतीय सेना के लिए तैयारी करते हैं। ऐसे में उनके लिए यह मौका बहुत ही अहम हो सकता है।