बाइक स्टंट के दौरान जलकर खाक हुआ 20 करोड़ का सेट, फिर से रुकी इस फिल्म की शूटिंग

टॉम क्रूज़ स्टारर फिल्म मिशन इंपोसिबल 7 की शूटिंग के दौरान 20 करोड़ की लागत से बने सेट में आग लग गई। बताया जा रहा है कि एक बाइक स्टंट के सीन की शूटिंग के दौरान ये हादसा हुआ।

0
446

कोरोना महामारी के कारण भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया की एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री पर इसका असर देखने को मिला है। पिछले कुछ समय से लगभग सभी जगह फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगी हुई थी। लेकिन हाल ही में ब्रिटेन में थोड़ी ढील देने के बाद फिल्म मिशन इंपोसिबल 7 (Mission Impossible 7) की शूटिंग स्टार्ट की गई थी। इस फिल्म में टॉम क्रूज़ (Tom Cruise) लीड कैरेक्टर प्ले कर रहे है। लेकिन खबर है कि एक हादसे के कारण फिल्म की शूटिंग दोबारा रोक दी गई है।

खबरों के मुताबिक शूटिंग के दौरान एक बाइक स्टंट फिल्माया जा रहा था, जिस दौरान सेट पर भयंकर हादसा हो गया और आग लग गई। इस आग के कारण 20 करोड़ की लागत से तैयार किया गया सेट पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग पहले बाइक में लगी और उसके बाद पूरे सेट पर तेजी से फैल गई। यह सीन शूट करने के लिए स्टंट निर्देशक पिछले डेढ़ महीने से मेहनत कर रहे थे।

हालांकि अच्छी बात ये रही कि टॉम क्रूज़ समेत फिल्म की टीम पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन फिल्म की शूटिंग में देरी होने के कारण स्टार कास्ट थोड़ी निराश भी है। लॉकडाउन के कारण पहले ही फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। पहले यह फिल्म 23 जुलाई 2021 को रिलीज़ होनी थी, लेकिन अब फिल्म 19 नवंबर, 2021 को रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैक्वेरी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here