भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर सभी नेताओं ने अपनी-अपनी तरह से विचार व्यक्त किए। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से भारत को पूर्णता आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। तो वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, “सीमा पर लड़ाई में पंजाब हमेशा आगे रहा है। सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत को किसी भी चुनौती से मुकाबला करने के लिए तैयार रहना होगा।”
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए पंजाब के शहीदों के बारे में कहा कि हर लड़ाई में पंजाबी आगे रहे हैं। काला पानी की सेल्यूलर जेल में अमरता से सजी सैकड़ों कुर्बानियां पंजाबियों के नाम है।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, “भले ही इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह कोरोना के कारण उतने धूमधाम से नहीं मनाया जाए। लेकिन यह उन सभी लोगों के बलिदान को याद करने का समय है। जिन्होंने हमारे लिए स्वतंत्रता को संभव बनाया। यह उन रक्षा प्रहरियों को सलाम करने का भी वक्त है जो राष्ट्र की सीमा पर दुश्मनों से हमारी सरहद की रक्षा करते हैं।”
केजरीवाल के वंदे मातरम न बोलने पर भाजपा ने घेरा
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता राजेंद्र पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए कहा, “@ArvindKejriwal वन्दे मातरम का सम्मान करने से आपका वोट बैंक नाराज हो जाएगा? बाटला आतंकवादियों के लिए तो आपके हाथ बड़ी जल्दी खड़े हुए थे। सेना से सबूत मांगने के लिए तो आपके हाथ बड़ी जल्दी खड़े हुए थे, तो आज कौन सी बीमारी हो गई आपको जो वन्देमातरम पर आपने हाथ खड़े करने से मना कर दिया।”
. @ArvindKejriwal वन्दे मातरम का सम्मान करने से आपका वोट बैंक नाराज हो जाएगा?बाटला आतंकवादियो के लिए तो आपके हाथ बड़ी जल्दी खड़े हुए थे,सेना से सबूत मांगने के लिए तो आपके हाथ बड़ी जल्दी खड़े हुए थे,तो आज कौन सी बीमारी हो गई आपको जो वन्देमातरम पर आपने हाथ खड़े करने से मना कर दिया pic.twitter.com/aIokCMXpjE
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 15, 2020
Image Source: Tweeted by @Capt_amarinder