गृह मंत्री अमित शाह की रिपोर्ट आई नेगेटिव, देश में अब तक 24.65 लाख कोरोना संक्रमण के केस

आज भारत के गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसकी जानकारी खुद अमित शाह ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी। केरल विमान हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल 22 अफसरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

0
378

भारत में अभी कोरोना संक्रमण थमने का नाम ले रहा है। एक तरफ तो भारत के गृह मंत्री अमित शाह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो दूसरी ओर केरल विमान हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल 22 अफसर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसमें कलेक्टर और लोकल पुलिस भी शामिल हैं। यह जानकारी मल्लालपुरम के मेडिकल ऑफिसर ने दी। हादसा 7 अगस्त को हुआ था जिसमें 149 यात्री जख्मी हो गए थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, “आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूँगा।”

विमान हादसे में मारे गए यात्रियों में से एक यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सीआईएसएफ के जवानों स्थाई लोगों और अफसरों को क्वारंटाइन होने को कहा गया था। स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी लोग होम आइसोलेशन में चले जाएं, राज्य सरकार उनका कोविड टेस्ट कराएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here