ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा है’ कोरोना वायरस की वजह से थिएटर में रिलीज नहीं हो पाई थी इसलिए इसे OTT प्लेटफार्म पर रिलीज गया था, जिसने आज तक के कितने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लेकिन चाहे भारत मेें सुशांत की आखिरी फिल्म रिलीज न हो पाई हो लेकिन न्यूज़ीलैंड में ‘दिल बेचारा है’ को थिएटर में रिलीज कर दिया गया है।
दरअसल न्यूज़ीलैंड मेें फिल्म को इसलिए रिलीज किया गया है क्योंकि न्यूजीलैंड में अब कोरोना केस मिलना बंद हो गए हैं। जिसकी वजह से वहां अब हालात अब सामान्य होने लगे हैं इसलिए वहां के बाजार और थिएटर खोल दिए गए हैं और थिएटर खुलने के बाद ही सुशांत की याद में दिल बेचारा है को रिलीज कर दी गई है। वहां पर भी ‘दिल बेचारा है’ को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। न्यूजीलैंड में “दिल बेचारा है” रिलीज करते समय सुशांत को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई थी।
न्यूज़ीलैंड में “दिल बेचारा है” रिलीज होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि शायद जब भारत में कोरोना वायरस का माहौल सामान्य होगा और थिएटर खोले जाएंगे तो सुशांत की याद में “दिल बेचारा है” को बड़े पर्दे पर एक बार फिर रिलीज की जा सकती है, क्योंकि सुशांत के फैन्स शुरुआत से ही सुशांत की आखिरी फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था। ‘दिल बेचारा है’ मेें सुशांत के साथ संजना सांघी भी लीड रोल में थीं और दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद भी किया था। फिलहाल सुशांत के केस की जांच चल रही है। ईडी रिया और उनके परिवार से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही ईडी ने सुशांत के परिवार और स्टाफ से भी पूछताछ की है।