अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़ पीएम मोदी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने चौथे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। पीएम मोदी 13 अगस्त को चौथे ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री के पद पर रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हो।

0
398

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक खास उपलब्धि हासिल की है। पीएम मोदी 13 अगस्त को चौथे ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री के पद पर रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हो। इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़ते हुए नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा लंबे समय तक जनसेवा देने वाले पहले गैर कांग्रेसी नेता बन गए हैं।

इससे पहले इस सूची में जिनका नाम शामिल था वह सभी कांग्रेसी ही थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले अटल बिहारी वाजपेयी अपने सभी कार्यकालों को मिलाकर 2268 दिनों तक देश के प्रधानसेवक के रूप में विराजमान रहे थे। जिस रिकॉर्ड को तोड़ कर अब नरेंद्र मोदी उनसे आगे निकल गए हैं।

देश के प्रधानमंत्री के तौर पर सबसे ज्यादा लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम दर्ज है। वह कुल मिलाकर 16 साल, 286 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे थे। इसके अलावा नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को भी इतिहास रचने वाले हैं। पीएम मोदी इस बार लगातार सातवीं बार 15 अगस्‍त को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे। गैर-कांग्रेसी नेता के रूप में यह अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here