बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक बार फिर से फोर्ब्स द्वारा जारी की गई सूची में जगह बनाकर कई बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। फोर्ब्स द्वारा जारी की गई सूची में उन मेल एक्टर्स का नाम दर्ज है जो साल में सबसे अधिक कमाई करते हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड से सिर्फ खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम ही दर्ज हुआ है। अक्षय ने न सिर्फ बॉलीवुड स्टार बल्कि हॉलीवुड के भी कई बड़े-बड़े सितारों को पीछे छोड़ दिया है। फोर्ब्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन हैं, जिनकी सालाना कमाई 87.5 मिलियन है।
अक्षय कुमार फोर्ब्स की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं, वहीं पिछले साल अक्षय लिस्ट में 36वें नंबर पे थे। एक साल में ही इतना बड़ा उछाल अक्षय की किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। अक्षय हर साल 300 करोड़ से लेकर 400 करोड़ तक की कमाई करते हैं और इस बार उनकी कुल कमाई 362 करोड़ थी, इसके साथ ही अक्षय साल में तीन से चार फिल्में करते हैं और उनके बहुत सारे विज्ञापन भी उनकी कमाई का बहुत बड़ा साधन हैं। कमाई के साथ-साथ अक्षय कुमार चैरिटी भी करते हैं। कोरोना महामारी से निपटने के लिए उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए की राशि डोनेट की थी।
Never mind the box office. This year’s top-earning movie stars have a new way of filling their pockets with massive paydays https://t.co/K4tmgNRHQI by @MadelinePBerg pic.twitter.com/ttoajdGVXm
— Forbes (@Forbes) August 11, 2020
इस बार अक्षय के अलावा अन्य कोई बॉलीवुड सेलीब्रिटी फोर्ब्स की इस लिस्ट में शामिल नहीं हुआ है, लेकिन साल 2018 में सलमान खान का भी नाम फोर्ब्स लिस्ट में शामिल हुआ था। अक्षय ने एक बार अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनका नाम फोर्ब्स लिस्ट में इसलिए शामिल होता है क्योंकि वह बाकी स्टार्स की तरह साल में एक से दो फिल्में नहीं करते, बल्कि वह 30 और 40 दिन में बनी हुई फिल्मों में ही काम करते हैं, जिसकी वजह से उनकी साल में तीन से चार फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हो जाती है।
अक्षय कुमार कुछ दिन पहले ही फिल्म बेलबॉटम की शूटिंग के लिए अपने प्राइवेट जेट से स्कॉटलैंड गए थे, जहाँ उनके साथ फिल्म की पूरी टीम और उनका परिवार भी साथ था। अक्षय आखरी बार 2019 में आई फिल्म ‘गुड न्यूज़’ में दिखे थे। जल्द ही उनकी फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है।