बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की नई फिल्म “गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल” OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। अभी कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। जाह्नवी की यह फ़िल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे अब OTT प्लेटफार्म पर 12 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा ऐक्टर पंकज त्रिपाठी भी हैं, जो फिल्म में जाह्नवी के पिता का रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है और शरण शर्मा ने इसका निर्देशन किया है।
जाह्नवी की नई फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को बाॅयकाट करने की मांग की जा रही है। दरअसल अपने उल्टे-सीधे बयान देने की वजह से सुर्खियों में रहने वाले कमाल राशिद खान ने अपने ट्विटर पर लोगों से अपील की है कि जाह्नवी की नई फिल्म को बाॅयकाट किया जाए क्योंकि जाह्नवी एक नेपो किड्स हैं। कमाल के इस बयान के बाद फिल्म में जाह्नवी के पिता के रोल में दिखने वाले ऐक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि “लोगों का काम है कहना”। उन्होंने यह वाक्य बिना नाम लिए केआरके के लिए कहा था।
जाह्नवी को आखिरी बार 2018 में आई फिल्म धड़क में देखा गया था लेकिन उनके लिए गुंजन सक्सेना फिल्म में काम करना काफी मुश्किल भरा था क्योंकि इस फिल्म की कहानी एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। दरअसल 1999 में कारगिल वॉर के समय गुंजन सक्सेना ने भारत के वे सैनिक जो पहाड़ी इलाके में फंसे थे, वह उन्हें वहां से रेस्क्यू करके लाई थी, जिसके बाद से वह कारगिल गर्ल नाम से पहचानी गईं। जाह्नवी ने इस फिल्म में काम करने के लिए फिजिकल ट्रेनिंग ली थी और इसके साथ ही उन्होंने हेलीकॉप्टर चलाना भी सीखा था। जाह्नवी ने अपने किरदार में ढ़लने के लिए कई बार गुंजन सक्सेना से मिली थी।