पूरे विश्व के लिए अच्छी खबर, दो दिन बाद दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का होगा रजिस्ट्रेशन

कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक लगे हुए हैं। रूस ने कोरोना की वैक्सीन बना ली है। 2 दिन बाद 12 अगस्त को वह दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का पंजीकरण कराएगा।

0
375

पूरी दुनिया के सभी देश इस समय कोरोना की वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। यदि विश्व स्वास्थ्य संगठन की माने तो इस समय दुनिया भर के 21 से ज्यादा देशों में वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है। पूरे विश्व के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है। रूस ने यह दावा किया है कि उसने विश्व की पहली कोरोना वैक्सीन बनाकर तैयार कर ली है जिसे वह 2 दिन के बाद 12 अगस्त को पंजीकृत करा देगा। यदि रूस के दावों को सच माना जाए तो यह विश्व की पहली कोरोना वैक्सीन होगी।

रूस के उप स्वास्थ्य मंत्री ओलेग ग्रीदनेव ने बताया कि वैक्सीन का अंतिम चरण खत्म होने वाला है। अभी तक वैक्सीन ने बेहतर परिणाम दिए हैं लेकिन हमें पता है कि इसका अंतिम चरण काफी महत्वपूर्ण है। उनका कहना है कि वैक्सीन की ताकत का अंदाजा तभी लगाया जा सकता है। जब यह वैक्सीन बहुत सारे लोगों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में कामयाब हो जाये।

उप स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि हमारी तरफ से वैक्सीन को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी हैं। 12 अगस्त को दुनिया की पहली वैक्सीन का पंजीकरण कराया जाएगा। रूस के वैज्ञानिकों ने यह भी दावा किया है कि क्लिनिकल ट्रायल के दौरान जिन लोगों को यह वैक्सीन दी गई थी, उनके अंदर कोरोनावायरस के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हुआ है। यदि इस वैक्सीन के परिणाम अच्छे हुए, तो निश्चित रूप से धीरे-धीरे पूरे विश्व से कोरोना संक्रमण का साया खत्म हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here