भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को हुआ कोरोना, ट्विटर से दी जानकारी

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोमवार दोपहर एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है। मुखर्जी ने यह बताया कि वह अन्य बीमारी के सिलसिले में अस्पताल गए थे जहां उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

0
283

कोरोना संक्रमण के चलते भारत के बहुत से नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर भारत के गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। अब एक और बड़ी खबर आ रही है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यह जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं एक हॉस्पिटल में अपनी किसी अन्य बीमारी के कारण गया था। वहां पर मेरा कोरोनावायरस टेस्ट हुआ और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।” उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “जो लोग मेरे संपर्क में आए हों कृपया स्वयं को आइसोलेट करें और अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें।”

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल, भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा यह सभी लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और संसदीय मामलों के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

Image Attribution: Vishnu srinath / CC BY-SA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here