मीका सिंह ने बिना नाम लिए बादशाह पर तजा कंस, फेक फॉलोअर्स स्कैम से जुड़ा है पूरा मामला

0
579

बॉलीवुड में अभी सुशांत के अलावा एक और खबर काफी चर्चा में है। वह खबर यह है कि इंस्टाग्राम पर पैसे देकर फेक फॉलोअर्स खरीदना। दरअसल सिंगर भूमि त्रिवेदी ने कुछ दिन पहले एक एफआईआर(FIR) दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई उनके नाम से फेक अकाउंट बनाकर स्कैम कर रहा है, जिसके बाद से मुंबई पुलिस ने छानबीन शुरू की थी और तकरीबन 20 लोगों को हिरासत में भी लिया था।

View this post on Instagram

BE EPIC

A post shared by BADSHAH (@badboyshah) on

20 लोगों के हिरासत में लेने के बाद इस फेक फॉलोअर्स वाले मामले में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ का नाम सामने आया है, जिनमें सिंगर और रैपर बादशाह का नाम भी शामिल है। इस मामले में बादशाह से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इसके बाद खबर आई थी कि उन्होंने पुलिस के सामने फेक फॉलोअर्स खरीदने की बात भी कबूल ली है। बादशाह ने स्वीकार किया है कि उन्होंने 72 लाख रुपए में 7 करोड़ फेक फॉलोअर्स खरीदे हैं।

फेक फॉलोअर्स स्कैम में फंसने के बाद सिंगर मीका सिंह ने बादशाह पर तंज कसा। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया और लिखा “मैंने सुना था कि एक्टर और सिंगर यूट्यूब के लिए फेक व्यूज़ खरीदते हैं और कुछ इंस्टाग्राम के लिए भी… मैं कितना बेवकूफ हूं कि मैंने 50 से ज्यादा घर खरीदें और हमेशा पैसे प्रॉपर्टीज में ही निवेश किए… इसके साथ ही 10% हिस्सा चैरिटी को भी दिया…. मुझे भी व्यूज और फॉलोअर्स खरीदने चाहिए थे…. मेरा भी रिकॉर्ड होता… हाय मैं पीछे रह गया।” सिंगर मीका के इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सब बात उन्होंने बादशाह के लिए लिखी है।

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से लगातार फेक फॉलोअर्स खरीदने की बात सामने आ रही है। इस बार मुंबई पुलिस और क्राइम ब्राँच ने मिलकर एक पूरे गिरोह को पकड़ा है। बादशाह के अलावा इस स्कैम में दीपिका पादूकोण और प्रियंका चोपड़ा का नाम भी लगातार सामने आ रहा है। भारत में कई सेलिब्रिटी के फॉलोअर्स 40 मिलियन से भी ज्यादा हैं, ऐसे में पुलिस उन सभी स्टार्स और फॉलोअर्स का पता लगाने की कोशिश रही है।