साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार सत्ता में काबिज होने के साथ इतिहास बनाया था। तभी से उनका राजनैतिक कद बढ़ता ही चला गया। 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार को आर्थिक, बेरोज़गारी और GST जैसे मुद्दों पर जितना घेरने की कोशिश की, उतना ही लोग उन पर भरोसा जताते रहे।
कोरोना काल और सीमा पर चीन के साथ विवाद से निपटने के मामले में भी देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा जताया। ऐसे में पीएम मोदी की बढ़ती लोकप्रियता ने कहीं न कहीं राहुल गांधी के राजनैतिक भविष्य पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।
66 फीसदी लोगों की पसंद पीएम मोदी
देश में जहां कोरोना मरीजों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गयी है। इस स्थिति में भी 66 फीसदी जनता नरेंद्र मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है। आज तक के MOTN (mood of the nation) सर्वे में देश की जनता की राय सामने आई है। इतना ही नहीं, 44 फीसदी जनता ने पीएम मोदी को अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया है। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता आने वाले समय में राहुल गांधी के राजनैतिक सफर के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।
राहुल गांधी को नापसंद करने वालो की संख्या बढ़ी
एक तरफ जहां पीएम मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ तेज़ी से ऊपर जा रहा है तो वहीं कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी लगातार गिरती जा रही है। 2020 कि शुरुआत में हुए सर्वे में राहुल गांधी को जहाँ 13 प्रतिशत लोग अगला पीएम मानते थे तो अब केवल 8 फीसदी लोग ही उन्हें अगला प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं।
क्या होगा राहुल गांधी के लिए आगे का रास्ता?
2019 चुनाव के दौरान मोदी सरकार ने जहां राष्ट्रवाद के नाम पर लड़ा तो वहीं राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे। मौजूदा समय में भी राहुल गांधी पिछले साल के वाकये को ही दोहरा रहे हैं। केंद्र सरकार पर निशाना साधने के साथ राहुल गांधी के लिए जरुरी है कि वह मोदी विरोधी छवि से बाहर आकर ग्राउंड रियलिटी पर फोकस करें और उन मुद्दों को लेकर सामने आएं जिन पर बात करने के बाद जनता राहुल गांधी पर भरोसा जता सके। राहुल गांधी को पहले ही कांग्रेस पद से इस्तीफा देना पड़ चुका है। ऐसे में अगर राहुल गांधी और कांग्रेस को 2024 से पहले जनता का भरोसा नहीं मिला तो राहुल गांधी के राजनैतिक भविष्य पर संकट खड़ा हो सकता है।