प्रतापगढ़ | उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार की भोर में करीब साढ़े पांच बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गयी। नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में ट्रक और स्कॉर्पियो की इस सीधी भिड़ंत में स्कार्पियो में सवार 9 लोग मारे गए, जबकि एक व्यक्ति बेहद गम्भीर रूप से घायल हो गया गया है, जिसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। मृतकों में पांच पुरुष, तीन महिलाएं एक बच्चा भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक यह लोग बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं।
और पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी कामगारों की मौत, अखिलेश यादव ने कहा, ये “हत्या” है
ये सभी हरियाणा से बिहार अपने घर जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि शव को गाड़ी से बाहर निकालने के लिए गाड़ी को काटना पड़ा। ये हादसा प्रतापगढ़ जनपद के पराग नगर वाजिदपुर के निकट हुआ। तेज आवाज सुनकर आसपास रहने वालों की नींद टूटी और वह घटनास्थल की ओर भागे। दुर्घटना का नज़ारा देखकर सभी का दिल पसीज उठा। स्कार्पियो पूरी तरह से ट्रक के अंदर घुसी हुई थी और उसमें सवारों की चीख-पुकार मची थी। इसी बीच सूचना पाकर वहां नवाबगंज पुलिस भी पहुंच गई।
और पढ़ें: अलग-अलग सड़क हादसे में कुल 14 प्रवासी मजदूरों की मौत
पुलिस को सूचना देकर ग्रामीण स्कार्पियो में सवाल लोगों को बाहर निकालने का जतन कर रहे थे लेकिन बुरी फंसे लोगों को बाहर नहीं निकाल पा रहे थे। यही बेबसी पुलिस की भी थी। तत्काल गैस कटर आदि से गाड़ी की बॉडी को काटकर किसी तरह से गाड़ी के भीतर मौजूद लोगों के शव को बाहर निकाला गया।