एक तरफ भारत और चीन के विवाद ने रौद्र रूप ले लिया है, तो वहीं दूसरी ओर भारत 70 सालों में 8वीं बार सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य बन चुका है। बुधवार को इस चुनाव के लिए वोटिंग हुई जिसमे 193 सदस्य देशों ने भाग लिया जिसमे भारत के पक्ष में 184 वोट पड़े। भारत को अस्थाई सदस्यता मिलने पर पाकिस्तान बौखला गया है। जबकि भारत का कहना है कि भारत के अस्थाई सदस्य बनने से कोई पहाड़ नहीं टूट पड़ेगा, पाकिस्तान भी कई बार सुरक्षा परिषद का सदस्य रह चुका है।
भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने UNSC में भारत को अस्थायी सदस्यता मिलने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया। जिसमे उन्होने लिखा,”यूएन सिक्योरिटी काउंसलिंग में भारत को अस्थायी सदस्य बनाने के लिये जिन देशों ने समर्थन और सहयोग दिया। मैं उनका आभार प्रकट करता हूँ। भारत सभी के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय शांति, सुरक्षा और बराबरी के लिए काम करेगा।”