प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार गुजरात तो आगे बढ़ा ही है और अब भारत भी विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो चुका है। सरदार बल्लभ भाई पटेल की गगनचुंबी प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी देखने के लिए गुजरात के के बढ़िया तक देश के अलग-अलग हिस्सों से 8 नई ट्रेनों को चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टैचू ऑफ यूनिटी तक जाने वाली 8 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाई गई हो।
– पीएम @narendramodi #StatueOfUnityByRail pic.twitter.com/rw5OkDb49f
— BJP (@BJP4India) January 17, 2021
यह 8 ट्रेनें वाराणसी, दादर,अहमदाबाद,हजरत निजामुद्दीन,रीवा,चेन्नई और प्रतापगढ़ से प्रारंभ होकर स्टैचू ऑफ यूनिटी के निकटतम स्टेशन तक जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग होने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई हो। केबड़िया जगह भी तो ऐसी है इसकी पहचान देश को एक भारत श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा से है। केबड़िया रेल कनेक्टिविटी से आदिवासी भाई बहनों का जीवन बदलने जा रहा है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए अब स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ज्यादा पर्यटक पहुंचने लगे हैं।
अपने लोकार्पण के बाद करीब-करीब 50 लाख लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आ चुके हैं।
– पीएम @narendramodi #StatueOfUnityByRail pic.twitter.com/1jpBh1r94p
— BJP (@BJP4India) January 17, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने इन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
1- 09103/04 केवडिया से वाराणसी महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
2-02927/ 28 दादर से केवडिया दादर केवडिया एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
3-09247/ 48 अहमदाबाद से केवडिया, जनशताब्दी एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
4-09145 /46 केवडिया से हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस (सप्ताह में 2 दिन)
5-09105/06 केवडिया से रीवा, केवडिया रीवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
6-09119/20 चेन्नई से केवडिया, चेन्नई केवडिया एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
7-09107/08 प्रतापनगर से केवडिया मेमू ट्रेन (प्रतिदिन)
8- 09109/10 केवडिया से प्रतापनगर मेमू ट्रेन (प्रतिदिन)