स्टेचू ऑफ यूनिटी तक चलाई गई 8 ट्रेन, प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को स्टैचू ऑफ यूनिटी केवड़िया को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने वाली 8 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब देश के अलग-अलग होने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा रही हो।

0
418
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार गुजरात तो आगे बढ़ा ही है और अब भारत भी विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो चुका है। सरदार बल्लभ भाई पटेल की गगनचुंबी प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी देखने के लिए गुजरात के के बढ़िया तक देश के अलग-अलग हिस्सों से 8 नई ट्रेनों को चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टैचू ऑफ यूनिटी तक जाने वाली 8 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

यह 8 ट्रेनें वाराणसी, दादर,अहमदाबाद,हजरत निजामुद्दीन,रीवा,चेन्नई और प्रतापगढ़ से प्रारंभ होकर स्टैचू ऑफ यूनिटी के निकटतम स्टेशन तक जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग होने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई हो। केबड़िया जगह भी तो ऐसी है इसकी पहचान देश को एक भारत श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा से है। केबड़िया रेल कनेक्टिविटी से आदिवासी भाई बहनों का जीवन बदलने जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

1- 09103/04 केवडिया से वाराणसी महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

2-02927/ 28 दादर से केवडिया दादर केवडिया एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

3-09247/ 48 अहमदाबाद से केवडिया, जनशताब्दी एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

4-09145 /46 केवडिया से हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस (सप्ताह में 2 दिन)

5-09105/06 केवडिया से रीवा, केवडिया रीवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

6-09119/20 चेन्नई से केवडिया, चेन्नई केवडिया एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

7-09107/08 प्रतापनगर से केवडिया मेमू ट्रेन (प्रतिदिन)

8- 09109/10 केवडिया से प्रतापनगर मेमू ट्रेन (प्रतिदिन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here