लखनऊ । लॉकडाउन के चलते उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार से सिलिंडर मुफ्त में दिए जाएंगे। ये फ़ायदा ग्राहकों को अगले 3 माह तक के लिए दिया जाएगा। एडीएम आपूर्ति जितेंद्र कुशवाहा ने इसके लिए एलपीजी वितरकों के साथ बैठक कर आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली। ऑल इंडिया एलपीजी वितरक एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केपी मिश्र ने बताया कि पहली रिफिल के बाद दूसरी रिफिल के लिए, पहली निःशुल्क रिफिल की डिलीवरी और उसके बाद की बुकिंग के बीच 15 दिनों का अंतर होना चाहिए। उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों के लिए यह सुविधा अप्रैल, मई और जून तक प्रदान की जाएगी। इसकी वैद्यता 30 जून तक होगी।
यदि कोई कनेक्शनधारक इस तीन महीने की अवधि में रिफिल नहीं कराता है तो वह 31 मार्च 2021 तक रिफिल करा सकता है। यदि पीएमयूवाई उपभोक्ता के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं हैं तो उनके लिए इस योजना के लिए मैनुअल बुकिंग की अनुमति होगी। ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों से आइवीआरएस, ग्राहक मोबाइल ऐप, व्हाट्सएप, मिस्ड कॉल पर सिलिंडर के लिए बुकिंग कर सकते हैं। प्रदेश सरकार ने लोगों से गैस सिलेंडरों का स्टॉक ना जमा करने की अपील भी की है। प्रदेश सरकार का कहना है कि, घरेलू एलपीजी सिलिंडर की पर्याप्त उपलब्धता है। इसलिए लोग लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की अफवाह में न पड़ें और न ही स्टॉक करें। एडीएम आपूर्ति ने बताया कि प्रत्येक गैस एजेंसी संचालक सिलिंडर घर पहुंचाएगा।