CISF के 7 डॉग हुए सेवानिवृत, विदाई के बाद सेना के जवान हुए भावुक

0
694

CISF यानि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल देश की सुरक्षा की कड़ी में अहम भूमिका निभाती है। इस बटालियन के जवान आंतरिक सुरक्षा गतिवििधयों से निपटने के लिए काफी सहायक होते हैं। सीआईएसएफ के जवानों के साथ आप लोगों ने अक्सर एक और बटालियन को देखा होगा। जिन्हें आम तौर पर डॉग स्क्वाड (Dog Squad) कहा जाता है। ये डॉग स्क्वाड सुरक्षा कर्मियों को आतंकी गतिविधियों को नाकाम करने में काफी मदद करते है। सुरक्षा कर्मियों का भी अपने डॉग स्क्वाड के साथ खास लगाव होता है। यही वजह है कि रिटायर होने के बाद इन डॉग को पूरे सम्मान के साथ सेवानिवृत किया जाता है। हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

दरअसल हाल ही में CISF का हिसा रहे 7 डॉग को पैरामिलिटरी फोर्सेज में 8 साल की सेवा के बाद पूरे सम्मान के साथ सेवानिवृत कर दिया गया। ये डॉग दिल्ली मेट्रो CISF की टीम के साथ पिछले 8 साल से जुड़े थे। इन डॉग्स को सेवानिवृत करने के लिए DMRC ने खास कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें रिटायर हुए डॉग्स को स्मृति चिन्ह, पदक और प्रमाण पत्र दिए गए। ये पहला मौका था जब सेना में काम कर रहे कुत्तों को सम्मान देने के लिए सेवानिवृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here