आगरा | उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में छह मरीजों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आगरा के जिला अस्पताल में सोमवार को 13 लोगों की जांच हुई थी। जाँच की रिपोर्ट आने पर पता चला है कि 13 में से 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव है और उनमें कोरोना वायरस पाया गया है। सभी मरीजों को दिल्ली भेज दिया गया है। परिवार के बाकि सात सदस्यों को घर पर ही आइसोलेशन केयर में रखा गया है।
सभी मरीजों के सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए हैं। उधर जानकारी होते ही दिल्ली से स्वास्थ विभाग के महानिदेशक डॉ सुजीत सिंह टीम सहित आगरा पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने सीएमओ सहित अन्य स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। जिसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में 100, जिला अस्पताल में 50, रेलवे हॉस्पिटल में 6, एयरफोर्स हॉस्पिटल में 50 और आर्मी हॉस्पिटल में 50 बेड आइसोलेशन वार्ड के लिए तैयार रखने के आदेश दिए हैं।
आगरा के दो भाई अपने परिवार और दिल्ली के एक रिश्तेदार के परिवार के साथ इटली गए हुए थे। 25 फरवरी को वे सभी लोग भारत वापस लौटे थे। वापस लौटने के बाद से ही परिवार के एक सदस्य को सर्दी-जुकाम हुआ। शक होने पर तुरन्त उन्होंने जांच कराई तो कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इसके बाद सोमवार को जब आगरा निवासी कारोबारी परिवार को इसकी जानकारी हुई तो वो भी संदेह के चलते जाँच कराने के लिए जिला अस्पताल पहुँचे। जहाँ से उन्हें भी कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है।