लगातार बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की मार झेल रहे भारत में, मोदी सरकार के लिए विपक्ष निरंतर परेशानियां खड़ी करता जा रहा है। लगातार भारत सरकार पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि जब से देश में मोदी की सरकार बनी है तब से देश में बेरोजगारी की दर रोज बढ़ रही है। इसी बीच देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है कि मोदी सरकार ने अगले 5 साल में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों में 5 करोड़ अतिरिक्त रोजगार को उत्पन्न करने का लक्ष्य रखा है।
केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार MSME के योगदान को लगभग 30 फीसदी से 50 फ़ीसदी और निर्यात में 49 फ़ीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी लाना चाहती है। अभी एमएसएमई करीब 11 करोड़ लोगों के लिए रोजगार देता है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के लिए मदद के दायरे को विस्तृत बनाना आवश्यक है ताकि नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिल सके।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस प्रक्रिया में जो लोग चूक कर रहे हैं उनका बचाव करने की जरूरत है। गडकरी ने एक आभासी बैठक को संबोधित करते हुए नीति आयोग की पहल ‘आत्मनिर्भर भारत अराइज अटल न्यू इंडिया चैलेंज’ की सराहना की। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में हो रही समस्याओं के समाधान खोजने के लिए नई प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रोत्साहित करने का आवाहन किया।
Image Source: Tweeted by @nitin_gadkari