पटना में जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस व कार की टक्कर में 4 लोगों की मौत, कई हुए घायल

मिली खबर के अनुसार शनिवार की सुबह एक कार अवैध रूप से रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्‍त पटरी पर ही फंस गई। इसी बीच पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्‍सप्रेस आ गई। ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन फिर भी ट्रेन स्पीड में होने के कारण रुक नहीं सकी और दर्दनाक दुर्घटना हो ही गई।

0
334

पटना | बिहार की राजधानी पटना में शनिवार की सुबह बेहद दर्दनाक हादसे के साथ हुई है। पटना के पुनपुन के पास जनशताब्दी एक्‍सप्रेस व कार के टकरा जाने से तत्काल ही चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल भेज दिया गया है। वहीं मृतकों में तीन की पहचान कर ली गई है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को देखते हुए मृतकों की संख्‍या बढ़ने की भी आशंका है।

खबर के अनुसार शनिवार की सुबह एक कार अवैध रूप से रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्‍त पटरी पर ही फंस गई। इसी बीच पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्‍सप्रेस आ गई। ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन फिर भी ट्रेन स्पीड में होने के कारण रुक नहीं सकी और दर्दनाक दुर्घटना हो ही गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन के कार से टकराने पर भयानक आवाज हुई। इस दौरान ट्रेन भी पूरी तरह हिल गई। आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े। उन्‍होंने बोलेरो सवार लोगों को तत्‍काल मदद करनी शुरू कर दी। लेकिन चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बोलेरो में कितने लोग सवार थे, फिलहाल स्पष्ट नही हो सका है।

और पढ़ें: भीषण हादसे में परिवार के 9 लोगों की मौत, हरियाणा से बिहार जा रहा था परिवार

हादसे की शिकार हुई बुलेरो गाड़ी दिल्‍ली की बताई जा रही है। गाड़ी पर सवार सुरेन्द्र बिहारी सिंह (42 वर्ष) व निलिका बिहारी सिंह (35 वर्ष) के साथ उनकी बेटी ब्रेभो कुमारी (3 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह परिवार धरहरा गांव से अपने घर पटना के बोरिंग रोड लौट रहा था। स्वजनों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार के अनुसार अनुसार जहां दुर्घटना हुई है, वहां कोई रेलवे फाटक नहीं है। वहां ग्रामीणों ने अपने स्तर से रास्ता बना दिया है। घटना-स्थल पटना जंक्शन से करीब 20 किमी दूर है। रेलवे ट्रैक को खाली करने का काम किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here