मरकज वालों के सम्पर्क में आने से सेना के 31 जवान भी हुए कोरोना संक्रमित, अब तक कुल 42 जवान संक्रमित

0
404

नई दिल्ली | सीमा सुरक्षा बल के अनुसार 3 मई तक देश में कुल 42 जवान कोरोना वायरस (कोविड-9) से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 31 जवान उस यूनिट से जुड़े हैं, जिन्हें दिल्ली पुलिस के साथ निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज मुख्यालय और चांदनी महल क्षेत्र में तैनात किया गया था। इसके साथ ही बीएसएफ के 126वीं बटालियन से जुड़े करीब 58 जवानों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है, जबकि पांच का परिणाम अभी तक नहीं आया है।

वहीं अर्द्धसैन्य बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की दिल्ली स्थित एक बटालियन में कोविड-19 से संक्रमित जवानों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है। ये जवान राष्ट्रीय राजधानी के मयूर विहार फेस-3 इलाके में स्थित अर्द्धसैन्य बल की 31वीं बटालियन के हैं। इनकी ड्यूटी जिस इलाके में लगी हुई थी उसे कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सील किया जा चुका है। नमूनों के त्वरित संग्रह को सुनिश्चित करने के लिए बटालियन के परिसर में एक सचल कोरोना वायरस जांच प्रयोगशाला तैनात किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि परिसर में और इसके आस पास एक विशेष संक्रमण-मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2487 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 83 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 692 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 10887 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here