जम्मू-कश्मीर | जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रंगवार इलाके में रविवार को पाकिस्तान की गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई। अभी तक मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। इधर, भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पुंछ जिले के मेंढर और शाहपुर किरनी सेक्टर में भारी गोलाबारी की। इसमें सेना का एक भारतीय जवान घायल होने के साथ ही 10 मकानों को भी क्षति पहुंची है। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।
वहीं, देर रात पाकिस्तानी सेना ने फिर से पुंछ जिले के बालाकोट, लंगेट इलाके में भी भारी गोलाबारी शुरू कर दी। इस कारण मकानों और फसलों को नुकसान पहुंचा है। पाक सेना ने बालाकोट सेक्टर में शनिवार पूरी रात गोले बरसाए। इसके चलते कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। उधर, कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में बड़े-बड़े गोले दागकर सलाई गांव, जग चंगा और छन टांडा में दहशत फैलाई। इस दौरान दो पशु जख्मी हुए। गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है।
वहीं भारतीय सेना की जबावी कार्रवाई में पाकिस्तान को भी नुकसान पहुंचने की सूचना है। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी बंद हो गई। पाकिस्तानी सेना पिछले पिछले एक सप्ताह से आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने के लिए लगातार गोलाबारी कर रही है।