आज दिनांक 4 जुलाई 2021 को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश भर में पौधारोपण अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल झांसी में तथा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस के किनारे पौधारोपण करेंगे। आज होने वाली पौधारोपण की निगरानी के लिए 27 विभागों में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को भेजा गया है। सरकार के मंत्री तथा विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में पौधारोपण करेंगे। पिछले वर्ष 25 करोड़ पौधे लगाए गए थे परंतु इस वर्ष 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रखा है। वन विभाग ने अपनी नर्सरियों से 25 करोड़ से ज्यादा औषधीय, फलदार, पर्यावरणीय, छायादार, 4 प्रजाति के इमारती लकड़ी वाले पौधे मुफ्त दियें हैं।
वन विभाग के द्वारा 11 हजार से अधिक स्थानों पर करीब 9 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। जबकि 26 अलग-अलग विभागों के द्वारा 4.16 लाख स्थानों पर 16 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जायेंगे। कहा जा रहा है कि इस बार कुपोषण निवारण,जैव विविधता संरक्षण के लिहाज से पौधारोपण किया जा रहा है। वन मंत्री दारा सिंह चौहान सुल्तानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ पौधारोपण करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव वन मनोज सिंह झांसी में राज्यपाल महोदय के साथ उपस्थित रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में हरियाली बढ़ाने व पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रदेश सरकार ने इस मानसून सीजन में 30 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि एक दिन में पौधारोपण नहीं किया जाएगा, किंतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं।