नक्सलियों के हमलें में 2 जवान शहीद

0
243

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार को एक रोड ओपनिंग पार्टी पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया। इसके बाद दूसरी ओर से CRPF और CAF के जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के दो जवान शहीद हो गए और एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का जवान घायल भी हो गया।

बताया जा रहा है कि CRPF और CAF के जवान क्षेत्र में निर्मांणाधीन सड़क की सुरक्षा पर तैनात किए गए थे। तभी वहाँ घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। बस्तर जिले के आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि, “रोड ओपनिंग पार्टी क्षेत्र में गश्त के लिए निकली थी। बोदली कैंप के आस-पास सड़क निर्माण का काम भी चल रहा है। यह सड़क लगातार नक्सलियों के निशाने पर बनी हुई है। इसी सड़क की सुरक्षा में सशस्त्र बल के जवानों को तैनात किया गया था। दोपहर करीब तीन बजे एक लैंड माइन विस्फोट हुआ। उस समय वहां सीआरपीएफ के कुछ जवान मौजूद थे, जिन्हें चोटें आईं हैं।”

नक्सलियों की ओर से अचानक हुए इस हमले में आर्म फोर्स के दो जवान शहीद हो गए जो कि हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। नक्सलियों ने जवान की एक एके 47 और दो नग हैंडसेट भी लूट लिया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। साथ ही घटना स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी रवाना कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here