17 मार्च को बांग्लादेश का दौरा करेंगे पीएम मोदी, NRC और CAA को लेकर लोगों से करेंगे बातचीत

0
364

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देशभर के कई राज्यों में अभी भी विरोध प्रदर्शन जारी है। मुस्लिम समुदाय लगातार केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लिए जाने की मांग कर रहा है। पड़ोसी देशों में भी CAA और NRC को लेकर कुछ लोग लगातार मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। इसी के चलते पीएम मोदी अब 17 मार्च को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जाकर इस कानून के खिलाफ लोगों का भ्रम दूर करेंगे। दरअसल पीएम मोदी को बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पड़ोसी देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के शताब्दी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है।

कहा जा रहा है कि इस पूरे दौरे पर पीएम मोदी एनआरसी को लेकर लोगों के मन में उठ रहे कई सवालों को दूर करेंगे। असम में एनआरसी लागू होने के बाद से ही बांग्लादेश के नागरिकों को इस कानून से सबसे ज्यादा भय है। हालाँकि इससे पहले हाल ही में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बांग्लादेश जाकर वहां के लोगों को भरोसा दिलाया था कि एनआरसी और सीएए से किसी को भी घबराने की जरुरत नहीं है। गौरतलब है कि बांग्लादेश से पहले पीएम मोदी को ब्रसेल्स का दौरा करना था लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उनका ये दौरा रद्द करना पड़ा। इसी के बाद पीएम मोदी के ढाका दौरे की घोषणा की गयी।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here