तरनतारन | पंजाब के तरनतारन शहर में एक बेहद दर्दनाक हादसा होने की ख़बर सुनने में आई है। ये हादसा ट्रैक्टर ट्राली में धमाके के बाद आग लगने से हुआ है। इस हादसे में अभी तक कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की खबर आयी है, इसके साथ ही इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर आयी है।
बताया जा रहा है कि, पंजाब के तरनतारन शहर में नगर कीर्तन के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बड़ा धमाका हुआ है। नगर कीर्तन के दौरान आतिशबाजी के लिए ट्रैक्टर की ट्रॉली में पटाखे ले जाये जा रहे थे। यह नगर कीर्तन बाबा दीप सिंह के जन्मदिन पर निकाला जा रहा था। इस बीच अचानक से वहाँ आग लग गई और पटाखे फट गए। धमाके के कारण वहाँ अफरा-तफरी मच गई, और लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागते नज़र आये।
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने वहाँ स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरन्त अस्पताल पहुँचाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने घटना की जाँच भी शुरू कर दी है। ये धमाका इतना ज़ोरदार था कि इसकी वज़ह से ट्राली के परखच्चे तक उड़ गए।
तरनतारन के एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया कि इस धमाके में अब तक करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही तीन की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।