ईरान में 1100 भारतीय फंसे हुए है, 250 के कोरोना से संक्रमित होने की खबर

0
302

तेहरान | ईरान में कोरोना वायरस का काफी ज्यादा प्रकोप दिखाई पड़ रहा है। उसे देखते हुए वहां फंसे भारतीयों को निकालने के काम में भी बाधा आ रही है। ईरान में अभी भी 1100 भारतीय फंसे हुए हैं। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास उनकी देखभाल में लगा हुआ है। लेकिन संख्या अधिक होने की वजह से उन्हें भारत लाने में दिक्कत हो रही है। ईरान से यह सूचना भी आई है कि ईरान में फँसे 1100 भारतीयों में से तक़रीबन 250 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हो चुके हैं।यह एक बड़ी वजह है कि सरकार उन्हें स्वदेश लाने की योजना नहीं बना रही है।

फिलहाल भारत सरकार ईरान से बात कर रही है कि पीड़ित भारतीयों को अलग रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करे। अगर जरुरत हुआ तो भारत इसमें मदद करने को तैयार है। अभी तक के नियम के मुताबिक विदेश में सिर्फ उन्हीं भारतीयों को स्वदेश लाया जाता है जो इस वायरस से संक्रमित नहीं हो। इस बारे में जब विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव (कोरोना) दम्मू रवि से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, ”यह संभव है कि जिस देश में इतनी बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं, वहां रहने वाले भारतीयों की जांच भी पोजिटिव आई हो।

वैसे ईरान में कितने भारतीयों की जांच पोजिटिव आई है, इसकी सूचना अभी नहीं मिली है लेकिन तेहरान स्थित भारतीय दूतावास सभी के साथ संपर्क स्थापित किये हुए है और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए जो भी उचित कदम होगा वह उठाया जाएगा। अभी हम प्रभावित भारतीयों की सूचना एकत्रित कर रहे हैं।” हालाँकि अभी तक इस बारे में विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया से आई सूचनाओं के मुताबिक ईरान में 1100 भारतीय फंसे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here