प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में स्वदेशी अर्जुन मैन बैटल टैंक भारतीय सेना को सुपुर्द किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा संत सेना के प्रमुख जनरल एम एस नरवणे भी उपस्थित रहे। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) के यहां स्थित युद्धक वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान द्वारा निर्मित इस अत्याधुनिक टैंक का डिजाइन देश में ही तैयार किया है। इस परियोजना में कुल15 शैक्षणिक संस्थान, आठ प्रयोगशालाएं और कई सुक्ष्म एवं लघु उद्योग प्रतिष्ठान भी शामिल थे।
Chennai: Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K Palaniswami and Deputy Chief Minister O Panneerselvam felicitate Prime Minister Narendra Modi at Jawaharlal Nehru Stadium pic.twitter.com/zZHgLYpn33
— ANI (@ANI) February 14, 2021
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, ई पलानीसामी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी ने सुनिश्चित किया है कि अम्मा की विरासत और उनकी यादें तमिलनाडु में बनी रहें।अम्मा की सरकार की कोशिशों के प्रति अपने समर्थन में वो प्रतिबद्ध रहे हैं। ” आपको बता दें कि तमिलनाडु में बीजेपी, सत्तारूढ़ पार्टी AIADMK की गठबंधन सहयोगी है।
The Prime Minister has done much to ensure that the memory and legacy of Amma is preserved in Tamil Nadu. He has been steadfast in his support for efforts of Amma's govt here: Tamil Nadu Deputy Chief Minister O Panneerselvam in Chennai pic.twitter.com/NTpgwuCGy2
— ANI (@ANI) February 14, 2021